Jagdalpur: Hamals lock in Kopaguda new agricultural produce market complex
Jagdalpur: Hamals lock in Kopaguda new agricultural produce market complex

जगदलपुर : कोपागुड़ा नए कृषि उपज मंडी परिसर में हमालों ने लगाया ताला

जगदलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के कोपागुड़ा नए कृषि उपज मंडी परिसर में गुरुवार को स्थानीय हमालों ने रोजगार नहीं होने के चलते मंडी के गेट में ताला लगाकर मंडी का कारोबार बंद किया। इसकी जानकारी होने पर विधायक रेखचंद जैन ने मौके पर पहुंच कर आश्वासन दिया, उसके बाद गेट का ताला खोला गया और कारोबार शुरू हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोपागुड़ा के नए कृषि उपज मंडी परिसर में आज सुबह स्थानीय हमालों ने रोजगार नहीं मिलने के कारण मंडी परिसर के मुख्य द्वार में ताला लगाकर कारोबार बंद कर दिया। हमालों का कहना है कि मंडी में व्यापारियों द्वारा बाहर से हमाल लाकर काम कराया जा रहा है, इससे कोपागुड़ा एवं आसपास के गांवों के हमालों को मंडी में रोजगार नहीं मिल रहा है। इसलिए मंडी में दूसरे हमालों को काम करने नहीं देंगे। इसकी जानकारी विधायक को मिलने पर मौके में पहुंचकर इस विवाद को सुलझाते हुए उन्होंने कहा कि मंडी में सभी हमालों को रोजगार दिया जाएगा, इस आश्वासन से भड़के स्थानीय हमाल शांत हुए, उसके बाद गेट में बंद ताला को खोला गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in