jagdalpur-free-uterus-and-breast-cancer-screening-and-awareness-camp-from-6-to-8-march
jagdalpur-free-uterus-and-breast-cancer-screening-and-awareness-camp-from-6-to-8-march

जगदलपुर:नि:शुल्क गर्भाशय एवं स्तन कैंसर जांच व जागरूकता शिविर 6 से 8 मार्च को

महारानी अस्पताल के कादंबनी कक्ष में होगा पंजीयन चार एवं पांच मार्च को जगदलपुर, 2 मार्च(हि.स.)। जिला मुख्यालय के महारानी अस्पताल जगदलपुर में नि:शुल्क सर्वाइकल (गर्भाशय)एवं स्तन कैंसर जांच शिविर का आयोजन 6 मार्च से 8 मार्च तक आयोजित किया गया है। इस शिविर में शामिल होने के लिए महारानी अस्पताल के कादंबिनी मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कक्ष में चार एवं पांच मार्च को प्रात: 9 बजे से 1 बजे तक नि:शुल्क पंजीयन करवाकर हिस्सा लिया जा सकता है। फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टीटरिक एंड गायनोकलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वाराराष्ट्रीय स्तर पर विश्व महिला दिवस के अवसर पर सर्वाइकल(गर्भाशय) एवं स्तन कैंसर जांच शिविर व जागरूकता अभियान के तहत नि:शुल्क जांच शिविर काआयोजन किया गया है, जिसका लाभ महिलाएं उठा सकती है। इस शिविर में ३५ वर्ष से६५ वर्ष की आयु की महिलाओं का सर्वाइकल (गर्भाशय)एवं स्तन कैंसर की जांच से समय पर इसकी जानकारी मिलने पर इस कैंसर को रोका जा सकता है, तथा इसका बचाव किया जा सकता है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शांति पांडे ने बताया कि आयाजित शिविर में 35 से 65 वर्ष की आयु की महिलाएं अपना परीक्षण नि:शुल्क करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को 5 वर्ष के अंतराल में गर्भाशय एवं स्तन कैंसर की जांच करवाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in