jagdalpur-free-ayushman-bharat-cards-will-also-be-made-in-the-common-service-center
jagdalpur-free-ayushman-bharat-cards-will-also-be-made-in-the-common-service-center

जगदलपुर : कॉमन सर्विस सेंटर में भी नि:शुल्क आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाएंगे

कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड देना होगा जगदलपुर, 05 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व (आयुष्मान भारत) के तहत अब लोगों के कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर पर भी नि:शुल्क बनाए जाएंगे। इसके लिए पहले राशन कार्ड लेकर पंजीयन कराने आना पड़ेगा। जिले में एक मार्च से पंजीयन की शुरुआत हो गई है। दावा किया जा रहा है कि एक से 31 मार्च तक पंजीयन कराने वालों का कार्ड अप्रैल में बन जाएगा। कार्ड बनवाने के लिए मरीज को राशन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड दिखाना जरूरी है। अब तक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों का कार्ड बनाया जा रहा था पर अब ओपीडी मरीजों को भी इसका लाभ दिया जा रहा है। इस कार्ड से अंत्योदय राशन काडर्धारियों को पांच लाख रुपये तक पैकेज में इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।वहीं अन्य राशन कार्ड धारकों को केवल 50 हजार रुपये तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गई है आयुष्मान योजना प्रभारी पृथ्वी साहू ने बताया कि ई-गर्वनेंस द्वारा आपसी सहमति के बाद हुए करार के बाद लोगों के लिए पीवीसी आयुष्मान कार्ड मुफ्त में बनाया जाना है। इससे पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर 30 रुपये का शुल्क देना पड़ता था। आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध किए गए अस्पतालों में इलाज के लिए बनाये जाने वाले आयुष्मान कार्ड को अब बिना किसी शुल्क के जनरेट किया जाएगा। पहले जिले के पीएचसी सीएचसी और जिला हॉस्पिटल के साथ ही मेकॉज में बनाया जाता था, अब कामन सर्विस सेंटर में भी बनाया जावेगा। ग्रामीणों के लिए गांव में ही पंजीयन करवाने की सुविध दी गई है।अब लोगों को कार्ड बनवाने पंजीयन कराने के लिए जिला व ब्लॉक मुख्यालय काचक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। वे अपने गांव में संचालित सीएससी में पहुंचकर संबंधितसंचालक से संपर्क कर जरूरी प्रक्रिया करवा सकते हैं। इससे लोगों को काफीराहत मिलेगी। जिले में सरकारी अस्पताल के साथ निजी अस्पताल को योजना मेंशामिल किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी अस्पताल की ओपीडीमें इलाज कराने वाले मरीजों का भी ई-कार्ड बनाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in