jagdalpur-five-day-annual-festival-of-balaji-temple-begins
jagdalpur-five-day-annual-festival-of-balaji-temple-begins

जगदलपुर : बालाजी मंदिर का पांच दिवसीय वार्षिक महोत्सव शुरू

जगदलपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले के बालाजी मंदिर का 20 वां पांच दिवसीय वार्षिक महोत्सव का सोमवार को सुप्रभातम् नित्य आराधना के साथ शुभारंभ हुआ। आंध्रप्रदेश से आए विद्वान पंडितों के सानिध्य में वेद पारायण, मंगलाशासनम, विश्वक्सेन आराधना, भगवतपुण्यावचनम, रक्षासूत्र बंधन, रूत्विकावरण प्रधानम, अंकुरार्पण विधान के साथ यज्ञशाला की आराधना संपन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर के यज्ञशाला में वास्तुयोगेश्वर, ब्रम्हमंडप आराधना और अग्नि प्रतिष्ठापना की गई। गरूड़ स्तंभ में पताक प्रतिष्ठ, ध्वजारोहण, गज्जलु विधान के बाद भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के काष्ठ निर्मित परिक्रमा रथ की पूजा की गई। रथ की पूजा के बादरथारूढ देव प्रतिमाओं के साथ शहर में भगवान बालाजी की शोभायात्रा निकाली गई। भगवान बालाजी की शोभायात्रा आज शाम बालाजी मंदिर से निकल कर मांदंतेश्वरी मंदिर, मेनरोड, स्टेट बैंक चौक, चांदनी चौक, संजय बाजार होते हुए वापस बालाजी मंदिर पहुंचेगी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष व्ही राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष शोभायात्रा को सीमित किया गया है। शोभायात्रा में इस बार मिट्टी के कलश लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं का काफिला नहीं होगा। सभी पूजा विधानों के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in