jagdalpur-excluding-the-corona-infection-assam39s-candidates-are-engaged-in-the-government39s-interest-kedar-kashyap
jagdalpur-excluding-the-corona-infection-assam39s-candidates-are-engaged-in-the-government39s-interest-kedar-kashyap

जगदलपुर : कोरोना संक्रमण को छोड़कर असम के प्रत्याशियों की आवभगत में लगी है सरकार : केदार कश्यप

जगदलपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना संक्रमित मामले में सबसे ऊपर है। प्रतिदिन 15 हजार से ऊपर मामले आ रहे है, सैकड़ों की रोजाना अकाल मृत्यु हो रही है पर सरकार की चिंता चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की नही है। सरकार की चिंता तो असम से आये हुए 25, 30 प्रत्याशी की है जिन्हें सरकार ने चित्रकोट के रेस्ट हाउस में रुकवाकर उनकी आवभगत कर रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के मंत्री, सांसद, विधायक सहित सरकार का पूरा तंत्र उनकी खातिरदारी में लगा हुआ है। बस्तर में धारा 144 लगी हुई है, लॉकडाऊन लग रहा है फिर दूसरे प्रदेश के लोग बस्तर के रेस्टहाउस में किसके निर्देश पर रुके हुए हैं? मेरा सरकार से आग्रह है जल्द उन्हें निकाल बाहर करें एवं बस्तर की चरमराती चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करें। उल्लेखनीय है कि आज चित्रकोट रेस्टहाउस में रूके असम के प्रत्याशियों की वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष हमलावर दिख रहा है। असम में मतदान के बाद कांग्रेस के सहयोगी दल बोडो पीपुल्स फ्रंट के 11 प्रत्याशियों सहित 24 नेताओं को भाजपा के डर से कांग्रेस गठबंधन के सहयोगी दल बोडो पीपुल्स फ्रंट के एक प्रत्याशी के भाजपा में शामिल होने के बाद शीर्ष नेताओं ने असम के 24 नेताओं को विशेष विमान से रायपुर पहुंचाया गया, यहां एक दिन रहने के बाद बस्तर पहुंचाया गया है। सूत्रों के मुताबिक इन्हें प्रदेश और स्थानीय नेताओं की निगरानी में रखा गया है। इनको बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में अलग-अलग जगहों पर ठहराने की जानकारी मिल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in