jagdalpur-district-level-medical-oxygen-control-room-set-up
jagdalpur-district-level-medical-oxygen-control-room-set-up

जगदलपुर : जिलास्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम स्थापित

जगदलपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक वस्तु मेडिकल ऑक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर रजत बंसल ने सोमवार को जिलास्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम स्थापित किया है। जिले में मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम के कार्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर कावेरी मरकाम (94061-66884) को नियुक्त किया गया है। जिलास्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम में संचालित करने के लिए समिति गठित किया गया है। इस समिति में उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक पुसाम (75872-18617), क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कौशल (94242-15722) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी (94063-60016) औषधिक निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग विनय ठाकुर (93287-26772) सदस्य है। गठितसमिति जिले में संचालित अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता का नियमित रूप से निगरानी करते हुए उसकी उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेंगें। आपूर्ति न होने की स्थिति में राज्यस्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in