jagdalpur-contract-workers-of-electricity-distribution-company-did-not-get-salary-for-5-months
jagdalpur-contract-workers-of-electricity-distribution-company-did-not-get-salary-for-5-months

जगदलपुर : विद्युत वितरण कम्पनी के ठेका कर्मियों को नहीं मिला 5 माह से वेतन

11 अप्रैल से अनिश्चित कालीन काम बंद हड़ताल करने की दी चेतावनी जगदलपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। विद्युत वितरण कम्पनी में कार्यरत ठेका कर्मियों को विगत पांच माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर अधिकारियों के साथ लगातार पत्राचार के बाद भी अब तक वेतन अप्राप्त होने से नाराज ठेका कर्मियों ने 11 अप्रैल से अनिश्चित कालीन काम बंद हड़ताल करने की चेतावनी दी है। ऐसे में संभाग में विद्युत व्यवस्था चरमरा जाएगी, क्योंकि वर्तमान में विद्युत कम्पनी में अधिकांश ठेका कर्मी ही व्यवस्था संभाले हुए हैं। ठेका कर्मचारी मजदूर संघ के घनश्याम देशमुख ने बताया कि संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा , सुकमा , बीजापुर व कांकेर जिले में करीब 500 ठेकाकर्मी विद्युत वितरण कम्पनी में कार्यरत है। इन कर्मचारियों को ठेकेदार शरद किशोर श्रीवास्तव द्वारा विगत पांच माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है। 07-08 हजार रुपए मासिक वेतन में कोरोना महामारी के समय भी ठेका कर्मचारी इमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। पूर्व में हड़ताल को विद्युत कम्पनी के कार्यपालक निर्देशक एवं फर्म के आश्वासन पर स्थगित किया गया था, लेकिन आज तक मांग पूरा नहीं होने से कर्मचारियों में आक्रोश है। विद्युत विताण कम्पनी के कार्यपालक निदेशक जेएस नेताम ने कहा कि ठेका कर्मचारियों का पांच माह का वेतन भुगतान लंबित है। कम्पनी कर्मचारियों को वेतन भुगतान के लिए प्रयासरत है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in