jagdalpur-commenting-on-the-chief-minister-cost-the-young-man-jail-filing
jagdalpur-commenting-on-the-chief-minister-cost-the-young-man-jail-filing

जगदलपुर : मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करना युवक को पड़ा महंगा, जेल दाखिल

जगदलपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी विवेक शर्मा को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी के बाद आज जेल दाखिल कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक विवेक ने अपने सोशल मीडिया वॉल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लिख कर भद्दी टिप्पणी की थी। इसके बाद इस मामले में बस्तर जिला कांग्रेस विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार झा के द्वारा बोधघाट थाने में एक शिकायत दी गई थी। जांच के बाद पुलिस ने विवेक के खिलाफ धारा 504 आईपीसी, 505-आईपीसी, 67- सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 के तहत मामला दर्ज किया और विवेक को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जगदलपुर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी विवेक शर्मा को आईटी एक्ट के तहत शुक्रवार को जेल दाखिल कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in