jagdalpur-chaitra-navratri-will-start-at-maa-danteshwari-temple-from-april-13-devotees-will-not-be-able-to-see
jagdalpur-chaitra-navratri-will-start-at-maa-danteshwari-temple-from-april-13-devotees-will-not-be-able-to-see

जगदलपुर : 13 अप्रैल से शुरू होगा मां दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्र, भक्त नहीं कर सकेगे दर्शन

जगदलपुर,12 अप्रैल (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्र की शुरुआत 13 अप्रैल मंगलवार से होगी। इधर कोरोना संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर प्रशासन ने मंदिरों को बंद करवा दिया है। इन हालातों में भक्त नवरात्र पर माईं जी के दर्शन ही नहीं कर पाएंगे। पिछले वर्ष शारदीय नवरात्र पर भक्तों के लिए मंदिरों के पट खोल दिए गए थे, वहीं इस बार फिर से बंद कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर में ज्योत नहीं जलाए गए थे। जगदलपुर तहसीलदार एवं टेम्पल कमेटी के व्यवस्थापक ने बताया कि इस वर्ष नवरात्र पर्व 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मनाया जायेगा। वर्तमान में कोविड-19 (नोवेल कोरोना वायरस) महामारी के द्वितीय चरण के विस्तार को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बस्तर द्वारा धारा 144 घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया गया है, सुरक्षा की दृष्टि से मांई दन्तेश्वरी मंदिर जगदलपुर में चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्वालुओं, आम नागरिकों के प्रवेश पर भी यह आदेश प्रभावशील रहेगा। उन्होने कहा कि चैत्र नवरात्र के पर्व में ज्योति कलश की स्थापना, दीप प्रज्वलन व हवन कार्य का सम्पादन, मंदिर के पुजारी एवं सेवादारों के द्वारा किया जावेगा। मांई दन्तेश्वरी मंदिर जगदलपुर में ज्योति कलश जलाने हेतु ऑन लाईन सुविधा मां दंतेश्वरी जगदलपुर डाट इन के माध्यम से उपलब्ध है। इसके साथ ही माई दन्तेश्वरी मंदिर जगदलपुर में ज्योति कलश जलाने हेतु रसीद कटवाने पृथक से काउंटर की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रसीद कटवाई जा सकेगी। माई दंतेश्वरी मंदिर में मनोकामना ज्योत जलवाने अब तक 90 लोगों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है, इसके साथ ही कुल घी के 100 और तेल के 650 दीपक जलवाने रसीद कटवाई गई है। तेल के दीए जलवाने 601 और घी के दीए जलवाने 1201 रुपये का शुल्क लिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in