jagdalpur-campaign-to-remove-illegal-occupation-in-bastar-division-from-march-to-may
jagdalpur-campaign-to-remove-illegal-occupation-in-bastar-division-from-march-to-may

जगदलपुर : बस्तर संभाग में मार्च से मई तक चलेगा अवैध कब्जा हटाने का अभियान

जगदलपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। बस्तर संभाग में शासकीय जमीन से अवैध कब्जा हटाने जल्द ही विशेष अभियान चलेगा। संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र ने संभाग के सभी सातों जिलों में मार्च से मई तक अभियान चलाने कलेक्टरों को निर्देशित किया है। पहले चरण में सार्वजनिक स्थल कुएं, तालाब, देवालय आदि की जमीन कब्जा मुक्त कराई जाएगी। दूसरे चरण में शासकीय विभागों की जमीन से कब्जा हटाने की योजना है। पहले इस अभियान के लिए जून तक का समय निर्धारित किया गया था लेकिन बस्तर में मानसून के जून में सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए इसे मई अंत तक का समय तय किया गया है। बस्तर के संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र ने बताया कि शासकीय जमीन पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण सरकारी प्रायोजन और सार्वजनिक उपयोग के लिए स्थान की कमी होती जा रही है। जिस पर आज अंकुश नहीं लगाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब शासकीय जमीन केवल कागजों में ही बचेगी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों से शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे की रिपोर्ट मंगाई गई है, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन को मार्च से मई तक विशेष अभियान चलाकर इस दिशा में काम करने निर्देशित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in