Jagdalpur: brain mapping of the five suspects caught will lead to missing Shekhar army
Jagdalpur: brain mapping of the five suspects caught will lead to missing Shekhar army

जगदलपुर : पकड़े गये पांच संदिग्धों के ब्रेन मैपिंग से लापता शेखर सेना का मिलेगा सुराग

जगदलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र के नयामुंडा इलाके से लापता हुए शेखर सेना के बारे में पुलिस के हाथों अब तक कोई सुराग नहीं लगा है, अपरहण का मामला दर्ज किए 07 महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस शेखर सेना को ढूंढ नहीं पाई है। हालांकि पुलिस इस मामले में संदेह के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ करने की बात कह रही है, बावजूद इसके अब तक उनसे सच उगलवा नहीं पाई है। पकड़े गये संदिग्धों द्वारा बताये गये जगह की पिछले दिनों खोजबीन किया गया था लेकिन हासिल कुछ भी नहीं हुआ, अब पुलिस द्वारा पकड़े गए 05 संदिग्धों के ब्रेन मैपिंग करने के आदेश दिए है। बस्तर एसपी दीपक झाा ने पुलिस द्वारा पकड़े गए 5 संदिग्धों के ब्रेन मैपिंग करने के आदेश दे दिए है, संदिग्ध को ब्रेनमैपिंग के लिए भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि अपरहण मामले में संदिग्ध मानकर उनका ब्रेन मेपिंग किए जाने का बस्तर जिले में यह पहला मामला होगा। दरअसल जुलाई माह में बोधघाट थाना क्षेत्र में पहले पुलिस ने शेखर सेना के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसके बाद अपराहण की बात सामने आने के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी, लेकिन शेखर सेना के अपहरण हुए 07 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। सीएसपी हेमसागर सिदार का कहना है कि ब्रेन मैपिंग से लापता शेखर सेना के बारे में पता लगा लिया जाएगा, पुलिस लगातार शेखर सेना के पतासजी में जुटी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in