jagdalpur-bastar-farmers-decide-to-agitate-to-stop-cow-smuggling
jagdalpur-bastar-farmers-decide-to-agitate-to-stop-cow-smuggling

जगदलपुर : गौ तस्करी रोकने बस्तर के किसानों ने आंदोलन करने का लिया निर्णय

जगदलपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के लौंहडीगुड़ा ब्लॉक के बस्तानार क्षेत्र में गौ तस्करों के आतंक से किसान एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिल रहा है, पिछले दो वर्षों से गौ तस्करों का कार्य निरंतर चल रहा है। बस्तर रियासत के महाराजा कमलचंद्र भंजदेव बस्तर सांस्कृतिक सुरक्षा मंच एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिला अध्यक्ष महेश कश्यप एवं किसानों की उपस्थिति में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 का पूर्ण रुप से पालन कराने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौ तस्करों के द्वारा किसानों के बैल भी साथ में चोरी करने का मामला विगत दिनों सामने आने के बाद गौ तस्करों की गतिविधियों से परेशान होकर क्षेत्र के किसान एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा नाकाबंदी कर तलाशी लेने पर किसानों के बैल चोरी कर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। गौ तस्कर क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद का धौंस दिखाकर पुलिस रिपोर्ट कर जान से मारने की धमकी तक दिया जा रहा है। गौ तस्करों का कहना है सांसद के द्वारा लाइसेंस बना दिया गया है, हमारा कौन क्या कर लेगा, इस प्रकार की दादागिरी पूर्वक गौ तस्करों के धमकी को ध्यान में रखते हुए लौंहडीगुड़ा, तोकापाल, बस्तानार, गीदम सहित 04 ब्लॉक के सैकड़ों किसान एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौ तस्करी रोकने के लिए आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in