jagdalpur-another-accused-arrested-in-tiger-skin-smuggling-case
jagdalpur-another-accused-arrested-in-tiger-skin-smuggling-case

जगदलपुर : बाघ की खाल की तस्करी मामले में एक और आरोपि‍त गिरफ्तार

जगदलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। बाघ की खाल की तस्करी के बहुचर्चित मामले में वन विभाग की टीम ने भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तुरपुरा निवासी एक और आरोपित गुप्तेश्वर सिंह ठाकुर पिता मनबहाल सिंह उम्र 24 वर्ष को जांच अधिकारी दंतेवाड़ा एसडीओ फारेस्ट अशोक सोनवानी ने शनिवार का दल-बल समेत गृह ग्राम से गिरफ्तार किया है। गुप्तेश्वर की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक कुल 15 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि 12 मार्च 2021 को वन विभाग वपुलिस की संयुक्त टीम ने जगदलपुर के राजमहल परिसर के सामने बाघ की खाल बेचने का प्रयास करते लोगों को खाल के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसमें तीन स्वास्थ्य कर्मी , पुलिस के आठ जवान व कुछ ग्रामीण के साथ मामले में कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। गुप्तेश्वर की गिरफ्तारी के साथ ही यह संख्या 15 हो गई है। एसडीओ सोनवानी ने बताया कि आरोपितों द्वारा बाघ की खाल लेकर जगदलपुर पहुंचने के बाद सीरासार चौक के पास एक आरोपित को एहतियातन बाघ की खाल लेकर आरोपित गुप्तेश्वर की मोटरसाइकल पर बिठा दिया था और स्वयं राजमहल परिसर के सामने पहुंच गए। इस दौरान धरपकड़ शुरू होते ही गुप्तेश्वर वहां से फरार हो गया था। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in