jagdalpur-an-engineer-died-due-to-drowning-in-chitrakote-falls
jagdalpur-an-engineer-died-due-to-drowning-in-chitrakote-falls

जगदलपुर : चित्रकोट जलप्रपात में डूबने से एक इंजीनियर की मौत

जगदलपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले के पर्यटक स्थल चित्रकोट जलप्रपात में भिलाई से पिकनिक मनाने आये एक इंजीनियर रामोद्री सूर्यनारायण की पानी में डूबने से मौत हो गई। इंजीनियर पानी में कब डूब गया इसकी भनक उसके साथियों को भी नहीं लगी। काफी देर तक जब उनका साथी नजर नहीं आया तो फिर पुलिस की मदद ली गई और पुलिस ने रविवार की देर शाम युवक का शव बरामद किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय रामोद्री सूर्यनारायण मूलत: आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम का रहने वाला था, वह भिलाई में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था। भिलाई से 14 सदस्यीय एक दल जगदलपुर के चित्रकोट घूमने आया हुआ था। दल के सभी सदस्य रविवार को जलप्रपात के नीचले हिस्से में पहुंचे और यहां नाव घाट से कुछ दूरी पर नहाने लगे। दोपहर को अचानक जब रामोद्री कहीं नजर नहीं आया तो साथियों ने उसकी खोजबीन किया लेकिन साथी के नहीं मिलने पर चित्रकोट पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय मछुवारों के साथ पानी में खोजबीन शुरू की। पुलिस को जलप्रपात के बीच में रामोद्री का शव मिला। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और भ्रमण दल के सभी सदस्यों का बयान दर्ज किया गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in