jagdalpur-administration-amended-lockdown-order
jagdalpur-administration-amended-lockdown-order

जगदलपुर : लॉकडाउन के आदेश में प्रशासन ने किया संशोधन

`जगदलपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। लॉकडाउन में आम लोगों को हो रही दिक्कतों और व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने पहले जारी किए गए अपने आदेश में संशोधन किया है। इसमें मुख्य रूप से बैंकिंग को एक घंटे तक बढ़ाते हुए रकम जमा करने और बीमा कंपनियों को भी सिर्फ भुगतान के लिए दफ्तर खोलने की छूट दी गई है। वहीं राशन दुकान से राशन लाने और कोविड टीकाकरण करने आने-जाने की छूट लोगों को दी गई है। कलेक्टर रजत बंसल ने मंगलवार बुधवार को जारी आदेश में छूट के दौरान भी सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) और कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने कहा है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में मिठाई दुकानों, दुग्ध वितरण सेवा, बैंक व बीमा कंपनियों को ग्राहकों को सेवा देने समय में वृद्धि की है। मिठाई व दुग्ध की दुकानों को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक होम डिलवरी करने कहा गया है। इसके अलावा बैंक व बीमा कंपनियों को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक संचालित होंगे। इस दौरान उन्हें कोरोना प्रोटोकाल के अन्य नियमों का पालन करना होगा। बैंकिंग व बीमा में क्लैम की दिक्कतें आने की वजह से ऐसा किया गया है। मेडिकल कालेज ने संक्रमितों के सहायतार्थ दो हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबर पर संपर्क कर कोविड कंट्रोल संबंधित जानकारियां लीजा सकती हैं। इनमें 7587145231 व 7587703407 नंबर हैं। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in