Jagdalpur: Action seized from firearm-like bullet from silencer
Jagdalpur: Action seized from firearm-like bullet from silencer

जगदलपुर : साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज वाली बुलेट जब्त कर की गई कार्यवाही

जगदलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। शहर की सड़कों पर बुलेट मोटर साइकिल के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालकर घूमना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बुलेट मोटर साइकिल को जब्त कर थाने लाई जहां युवक के विरूद्ध मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही कि गई है। यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया की बीती रात को सूचना मिली कि एक युवक के द्वारा अपने बुलेट कमांक सीजी -17-केके -6413 पर साइलेंसर से फटाखा फोड़ेने की आवाज निकालकर शहर में उत्पात मचा रहा है, यातायात पुलिस की टीम द्वारा शहर के सड़को पर युवक की खोजबीन शुरू की गई। युवक पुलिस टीम को शहीद पार्क के पास मिला। युवक शराब के नशेमें था और बुलेट मोटर साइकिल से फटाखे जैसी आवाज निकाल रहा था। पुलिस ने बुलेट मोटर साइकिल को जब्त कर थाने लाई जहां युवक के विरूद्ध मोटर अधिनियम की धारा 185, 3/181, 184, 112/183 (1) 190(2) के तहत कार्यवाही की गई। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले करीब 10 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई और चालको से 2300 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in