jagdalpur-abvp-submits-memorandum-to-collector-for-appointment-of-regular-professors
jagdalpur-abvp-submits-memorandum-to-collector-for-appointment-of-regular-professors

जगदलपुर : नियमित प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए अभाविप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर, 8 मार्च (हि.स.)। बस्तर विश्विद्यालय अंतर्गत बस्तर जिले में संचालित शासकीय काकतीय पीजी महाविद्यालय जगदलपुर, शासकीय दंतेश्वरी महाविद्यालय जगदलपुर, शासकीय महाविद्यालय भानपुरी, शासकीय महाविद्यालय तोकापाल वशासकीय महाविद्यालय बकावंड में विषयवार नियमित प्राध्यापकों की कमी है। जिसे लेकर उपर्युक्त महाविद्यालयों में नियमित प्राध्यापकों की नियुक्ति हेतु अभाविप जगदलपुर द्वारा सोमवार को कलेक्टर के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। अभाविप बस्तर विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा ने बताया कि बस्तर सुदूर अंचल होने के कारण यंहा दूर दराज के छात्र महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा लेने प्रवेश लेते हैं, लेकिन कॉलेजो में शिक्षकों की कमी के कारण अध्यापन कार्य नहीं होने से विद्यार्थी पढ़ाई में रुचि नहीं लेते हैं। परिणामस्वरूप यहां का शिक्षा स्तर गिर रहा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्राध्यापक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, इस भर्ती प्रकिया से बस्तर की उपेक्षा न हो और बस्तर के महाविद्यालयों में नियमित प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए अभाविप जगदलपुर द्वारा कलेक्टर के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा, विभागछात्र प्रमुख प्रतिज्ञा बाजपाई, नगर सह मंत्री राहुल झा, गजेंद्र बघेल शुभम बघेल,विकास पांडेय शिव्यानी जैन, गोवर्धन बघेल, समो कर्मा, मेहुल यादव, जागेश्वर निषादएवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in