jagdalpur-35-non-paying-consumers-were-disconnected
jagdalpur-35-non-paying-consumers-were-disconnected

जगदलपुर : भुगतान नही करने वाले 35 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया

इंदिरा स्टेडियम में 23 लाख के बकाया के बावजूद नही कटी बिजली जगदलपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले की विद्युत कंपनी मुख्यालय के निर्देश पर भुगतान नही करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्सन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शहर की टीम ने 07 दिन में 14 लाख रुपए बकाया के चलते 35 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। साथ ही 27 उपभोक्ताओं से 09 लाख रुपये बकाया वसूल किया गया है। हालांकि शहर के उपभाक्ताओं पर 06 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संभागीय मुख्यालय स्थित जगदलपुर जोन में सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री एवं कर्मचारियों की दो टीम गठित की गई है, जिनके द्वारा विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सुबह से शाम तक टीम बकायादारों के घरों एवं प्रतिष्ठानों के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम पर वर्षों से भुगतान नही करने वाले उपभोक्ताओं के 23 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। बताया जा रहा है कि इस वसूली अभियान की टीम ने पूर्व में यहां का दो बार विद्युत कनेक्शन काटा था, लेकिन जिला प्रशासन के मौखिक आदेश पर फिर से कनेक्शन जोड़ा गया, उसके बाद भी बकाया बिजली बिल काभुगतान नहीं किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in