कोरोना के कारण नहीं निकलेगी जगन्नाथ व कावंड़ यात्रा
कोरोना के कारण नहीं निकलेगी जगन्नाथ व कावंड़ यात्रा

कोरोना के कारण नहीं निकलेगी जगन्नाथ व कावंड़ यात्रा

मीरजापुर, 21 जून (हि.स.)। जिले के सभी थानों पर पुलिस अधिकारियों ने संभ्रान्त जनों व धार्मिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ रविवार को बैठक की। जिसमें कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जगन्नाथ व कांवड़ यात्रा न निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जगन्नाथ यात्रा, श्रावण मास व कांवड़ यात्रा को देखते हुए शहर कोतवाली में एएसपी नगर संजय कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह ने बैठक में कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर भी भीड़ न लगाएं। श्रावण माह में कांवर यात्रा या कोई धार्मिक जुलूस न निकालने की अपील की। संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें। सभी लोग मास्क लगाकर ही बाहर निकले। किसी भी प्रकार वाद विवाद होने पर पहले स्थानीय पुलिस को सूचना दें। इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी सदर ने कोतवाली देहात, क्षेत्राधिकारी आपरेशन ने मड़िहान, क्षेत्राधिकारी चुनार चौकी कस्बा चुनार व सभी प्रभारियों ने अपने अपने थाने पर बैठक कर लोगों से जुलूस व कांवड़ यात्रा न निकालने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in