पिथौरागढ़ में चीन सीमा पर आईटीबीपी और सेना ने गश्त बढ़ाई
पिथौरागढ़ में चीन सीमा पर आईटीबीपी और सेना ने गश्त बढ़ाई

पिथौरागढ़ में चीन सीमा पर आईटीबीपी और सेना ने गश्त बढ़ाई

पिथौरागढ़, 18 जून (हि.स.)। लद्दाख की गलवान वैली में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से लगी चीन सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। आज सुबह से ही सीमा पर सेना की हलचल बढ़ गयी है। हालांकि अभी यहां ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन एहतियातन चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी और सेना ने गश्त बढ़ा दी है। लद्दाख की घटना से सीमांत क्षेत्र के लोगों मे भी तीखा आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के इस कदम की कड़ी निंदा की है। साथ ही उसे सबक सिखाने की बात भी कही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय सेना को चीन की हर हिमाकत का उसके ही शब्दों में जवाब देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि चीन की सेना ने पिथौरागढ़ से लगी लिपुलेख सीमा पर पिछले दिनों दिनों अस्थिरता फैलाने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय जवानों ने चीन के सैनिकों को वापस लौटने को मजबूर कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in