कोरोनावायरस : इटली में हाल-बेहाल, तो स्पेन में भी मृतकों का आँकड़ा चढ़ा   न्यू यॉर्क और इलिनोईस में शुक्रवार से लाँक-डाउन घोषित
कोरोनावायरस : इटली में हाल-बेहाल, तो स्पेन में भी मृतकों का आँकड़ा चढ़ा न्यू यॉर्क और इलिनोईस में शुक्रवार से लाँक-डाउन घोषित

कोरोनावायरस : इटली में हाल-बेहाल, तो स्पेन में भी मृतकों का आँकड़ा चढ़ा न्यू यॉर्क और इलिनोईस में शुक्रवार से लाँक-डाउन घोषित

कोरोनावायरस : इटली में हाल-बेहाल, तो स्पेन में भी मृतकों का आँकड़ा चढ़ा न्यू यॉर्क और इलिनोईस में शुक्रवार से लाँक-डाउन घोषित वाशिंगटन/लंदन 21 मार्च (हिस): इटली और स्पेन में कोरोनावायरस से पिछले चौबीस घंटों में रिकार्ड मौतें हुईं हैं, जिस से यूरोपीय समुदाय सकते में आ गया है। इटली में 627 मौतें हुईं जिस से आँकड़ा चार हज़ार के ऊपर पहुँच गया है तो स्पेन में 235 मृत्यु के साथ मृतको की संख्या 1002 हो गई है। स्पेन में कहा जा रहा है कि अभी चरम सीमा पहुँचने में कुछ दिन शेष हैं। स्पेन में चिकित्सकों और हेल्थ वर्कर के लिए प्रोटेक्टिव गियर की कमी पड़ गई है। मेड्रिड में दयनीय स्थिति है। यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री बोरिस जानसन ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर सभी रेस्तराँ, होटेल और क्लब आदि को शुक्रवार से बंद किए जाने की घोषणा कर दी है, तो जर्मनी तालेबंदी पर विचार कर रहा है। इटली और स्पेन के बाद ईरान में पिछले 24 घंटों में 149 मौतें हुई जिस से वहाँ मृतकों की संख्या 1423 पहुँच गई है। फ़्रांस में 450 लोग मर चुके हैं, जबकि वहाँ 12612 संक्रमित है। फ़्रांस में पुलिस सड़क पर निरर्थक घूमने वालों पर 135 डालर का जुर्माना कर रही है। बेल्जियम में पहले से लाँक डाउन है तो जर्मनी लाँक डाउन की तैयारी कर रहा है। इटली में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या रिकार्ड 4022 तक पहुँच गई है, जिसने चीनी आँकड़े को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, इटली में कोरोनावायरस से 5986 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिस से इटली में 47021 संक्रमित लोग प्रशासन की गले की हड्डी बन गए हैं। इटली में मृतकों के शव उठाने के लिए सेना की एक टुकड़ी की ज़िम्मेदारी लगाई गई है। दुनिया में 10400 मरे, दो लाख 55 हज़ार संक्रमित: अमेरिकी जान होप्किंस यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार कोविड-19 से दुनिया भर में 10400 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि दो लाख 55 हज़ार संक्रमित पाए गए हैं। चीन ने दूसरे दिन भी किसी नए व्यक्ति के संक्रमित होने से इनकार किया है। अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया के पश्चात न्यू यॉर्क में लाँक डाउन : न्यू यॉर्क गवर्नर एंड्रयू कोम ने शुक्रवार को लोगों के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब वे सिर्फ ज़रुरती सामान लेने ही घर से बाहर जा सकते हैं। न्यू जर्सी के गवर्नर ने भी इस दिशा में लाक-ड़ाऊन के संकेत दिए हैं। वाइट हाउस में प्रेस वार्ता में एक पत्रकार मलेरिया दवा को ले कर राष्ट्रपति ट्रम्प से उलझ पड़ा। इस पर ट्रम्प ने क्रुद्ध हो कर कहा कि उन्हें आशावादी होना चाहिए। पेंटागन ने कहा है कि अमेरिकी विरोधी फेंक न्यूज़ गलतफहमियाँ फैला रहे हैं। न्यू यॉर्क, सिएटल, सान फ़्रांसिस्को और बोस्टन में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। अमेरिकी टास्क फ़ोर्स में व्हाइट हाउस प्रतिनिधि डेबोरह बिरक्ष ने कहा कि यह संक्रामक रोग सभी आयु वर्ग के लिए घातक है। इटली में मृतकों और संक्रमित लोगों के जो आँकड़े सामने आए हैं, उनमें मृतक युवाओं की संख्या दहलाने वाली है। यह कहना ग़लत होगा कि कोई विशेष वर्ग इम्यून है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस के एक अधिकारी की कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ललित बंसल/मनीष-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in