ipft-will-rally-with-tipra-in-khamulung-by-postponing-meeting-with-bjp
ipft-will-rally-with-tipra-in-khamulung-by-postponing-meeting-with-bjp

भाजपा के साथ बैठक स्थगित कर आईपीएफटी खमुलुंग में तिपरा संग करेगी रैली

अगरतला, 23 फरवरी (हि.स.)। त्रिपुरा में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा गठबंधन की सहयोगी आईपीएफटी और साही परिवार के सदस्य प्रद्युत किशोर देवबर्मन की पार्टी तिपरा मिलकर पहाड़ी चुनावों के मद्देनजर खुमुलुंग में ताकत दिखाने की तैयारी कर रही हैं। दोनों दलों ने एक संयुक्त रैली करने का फैसला किया है। इसलिए भाजपा के साथ मंगलवार की बैठक को आईपीएफटी ने स्थगित कर दिया। यही नहीं, बुधवार को खुमुलुंग में रैली को लेकर प्रद्युत ने आज आईपीएफटी के अध्यक्ष और राजस्व मंत्री एनसी देववर्मा के आवास पर एक लंबी बैठक की। हालांकि, भाजपा के साथ बैठक रद्द करना और खुमुलुंग में रैली को लेकर आईपीएफटी में भी दरार पैदा हुई है। संयोग से, आईपीएफटी मंगलवार की शाम एडीसी चुनावों में सीट के बंटवारा को लेकर अपने सहयोगी भाजपा के साथ एक बैठक आयोजित करने वाली थी। लेकिन, वो बैठक स्थगित कर दी गई। राज्य में इन दिनों एडीसी चुनाव को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। माना जा रहा है कि आईपीएफटी गठबंधन धर्म का पालन करने की बजाये एडीसी चुनाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए नए साथी तिपरा के साथ रैलियों को अधिक महत्व दिया है। इसलिए, भाजपा के अनुरोध के जवाब में एनसी देवबर्मा एक साथ चुनावों में जाने के बजाये दूरी बनाना चाहते हैं। इसके चलते सत्तारूढ़ गठबंधन के दो सहयोगियों के बीच शीत युद्ध जैसा माहौल उत्पन्न हो गया है। मंगलवार को आईपीएफटी के सह-महासचिव मंगल देवबर्मा ने कहा कि कल खुमुलुंग में एक विशाल रैली आयोजित की गई है। नए गठबंधन सहयोगी तिपरा भी एडीसी चुनाव के कारण रैली में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि आईपीएफटी के नेता कल की रैली को लेकर बहुत व्यस्त हैं। इसलिए भाजपा के साथ बैठक स्थगित कर दी गई। उन्होंने नयी तारीख पर बैठक होने की बात कही है। भाजपा जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद रेबती मोहन त्रिपुरा ने कहा कि आईपीएफटी ने खुमुलुंग में रैली के कारण हमसे मिलने के लिए एक और दिन मांगा है। उन्होंने कहा कि मंगल देवबर्मा ने भाजपा के प्रदेश महासचिव टिंकू रॉय से टेलीफोन द्वारा बैठक स्थगित करने का अनुरोध किया था। इसलिए, आज कोई बैठक नहीं है। हालांकि, भाजपा के साथ बैठक रद्द करने से और खुमुलुंग में तिपरा के साथ रैली को लेकर आईपीएफटी में असहमति महसूस हो रही है। स्पष्ट रूप से आईपीएफटी इस मुद्दे पर विभाजित है। क्योंकि, पार्टी का एक वर्ग किसी भी तरह से भाजपा से दूरी नहीं बनाना चाहता है। इससे अंत में पार्टी को नुकसान होने की मानकर चल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in