हरिकेन इसीयस ने लिया भयावह मोड़, बढ़ ख़तरा
हरिकेन इसीयस ने लिया भयावह मोड़, बढ़ ख़तरा

हरिकेन इसीयस ने लिया भयावह मोड़, बढ़ ख़तरा

लॉस एंजेल्स, 02 अगस्त (हि.स)। हरिकेन इसीयस एक बार फिर भयावह मोड़ लेते हुए फ़्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है। यह हरिकेन जैसे ही बहामा पहुँचा था, मूसलाधार बरसात के साथ कमज़ोर पड़ने लगा था। अब इसने एक बार फिर समुद्रीय तूफ़ान की जगह रफ़्तार और ख़ूँख़ार रूप ले लिया है और उम्मीद की जा रही है कि यह रविवार की सुबह दक्षिणी फ़्लोरिडा के समुद्र तटों तक पहुँच जाएगा। फ़्लोरिडा के गवर्नर रॉन डी सेंटिस ने शनिवार को कहा कि हरिकेन एक बार फिर समुद्री तूफ़ान का रूप ले लेता है, तो भी इससे हज़ारों घरों की बिजली गुल हो सकती है। बिजली के खंबे उखड़ सकते हैं। कोविड-19 के मरीज़ों की भरमार के कारण बिजली सेवाओं को फिर से दुरुस्त करने में समय लग सकता है। उन्होंने बताया है कि यह शनिवार को बहामा में उत्पात मचाने के बाद फ़्लोरिडा में पूर्वी तटों को छूते हुए रविवार सुबह दक्षिण तटों की ओर बढ़ेगा। बहामा में समुद्र की लहरें चार से पाँच फुट ऊँची थीं, मूसलाधार बारिश और तेज़ हवाओं से अनेक बिजली के खंबे उखड़ गए थे और पेड़ टूट कर सड़कों पर आ गए थे। उल्लेखनीय है कि हरिकेन चेतावनी दिए जाने से बहामा के लोग संभाल गए थे। इसी तरह की चेतावनी फ़्लोरिडा के दक्षिण में मियामी के उत्तर से बोका रटॉन के दक्षिण तक निवासियों को दी जा चुकी है। निकटवर्ती जार्जिया के समुद्र तटीय इलाक़ों को भी सावधान रहने को कहा जा रहा है। नेशनल हरिकेन सेंटर की ओर से शनिवार दोपहर बाद ट्वीट किया है कि इसने हरिकेन श्रेणी एक का रूप ले लिया है और यह फ़्लोरिडा के पूर्वी तट से कुछ ही मीलों की दूरी पर है। अभी तक इस हरिकेन 70 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से बढ़ रहा है।इस से पहले इसकी रफ़्तार बहुत धीमी हो गई थी। इसका कारण तेज़ धूप और सूखी हवाओं का चलना बताया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in