सोमालिया के होटल में आतंकी हमला, 11 लोगों की मौत
सोमालिया के होटल में आतंकी हमला, 11 लोगों की मौत

सोमालिया के होटल में आतंकी हमला, 11 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में रविवार देर रात एक होटल में अल शबाब के आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 1 अधिकारी सहित 10 आम नागरिकों मौत हो गई। सूचना मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ओमर ने बताया कि रविवार तड़के को 5 आतंकवादियों ने मोगादिशु के लीडो बीच इलाके के एलीट होटल में हमला कर दिया। इस दौरान 10 लोगों और 5 आतंकवादियों की मौत हो गई। घटनास्थल पर एंबुलेंस वर्कर्स ने बताया कि 28 लोग घायल भी हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला जोरदार विस्फोट के साथ शुरू हुआ। होटल के अंदर से गोलियों की आवाज आ रही थी और लोग इधर से उधर भाग रहे थे। धमाका बहुत ही तेज था और धुंए का ऊंचा गुबार उठ रहा था। मरने वालों में सरकार अधिकारी अब्दीरासक अब्दी शामिल है जो सूचना मंत्रालय में काम करते थे। एसआईटीई खुफिया समूह की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अल शबाब ने यह हमला किया है। बयान में यह भी कहा गया है कि हमलावरों ने होटल पर नियंत्रण कर लिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in