सीनेट ने 75 खरब रुपये की आर्थिक सहायता राशि को हरी झण्डी दी
सीनेट ने 75 खरब रुपये की आर्थिक सहायता राशि को हरी झण्डी दी

सीनेट ने 75 खरब रुपये की आर्थिक सहायता राशि को हरी झण्डी दी

वाशिंगटन, 28 जुलाई (हि.स.)। अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन-सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैक्नोल ने सोमवार को 75 ख़रब रुपये की आर्थिक सहायता राशि के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। इस सहायता राशि पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सहमति है। इस प्रस्ताव पर डेमोक्रेटिक पार्टी से परामर्श किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार यह सहायता राशि कोविड-19 से हताश-निराश युवा परिवारों पर आश्रितों, कुटिर और सूक्ष्म उद्योगों के पुनर्स्थापन, स्कूलों के फिर से संचालन आदि के लिए दी जाएगी। डेमोक्रेटिक पार्टी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दी जा रही आर्थिक सहायता राशि से तीन गुणा अधिक देने के पक्ष में थी। डेमोक्रेटिक पार्टी। चाहती थी कि कोविड-19 के चलते बेरोज़गारों को प्रति सप्ताह 600 डॉलर अर्थात 45 हज़ार रुपये दिए जाएँ। इस राशि में से पहले की तरह अमेरिकी निवासियों को बारह सौ डालर दिए जाएँगे। इस में से 190 अरब डॉलर कुटीर उधोगों को बतौर ऋण के रूप में होंगे तो सौ अरब डॉलर की राशि निम्न आय वर्ग के क्षेत्रों में कार्यरत कारोबारियों को दिए जाएँगे। हिन्दुस्थान समाचार/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in