संयुक्त राष्ट्र महासभा में म्यांमार के बयान से बांग्लादेश नाराज
संयुक्त राष्ट्र महासभा में म्यांमार के बयान से बांग्लादेश नाराज

संयुक्त राष्ट्र महासभा में म्यांमार के बयान से बांग्लादेश नाराज

ढाका, 30 सितम्बर, (हि.स.)। बांग्लादेश ने म्यांमार को कहा कि रोहिंग्या समस्या द्विपक्षीय मामला ना होकर यह केवल म्यांमार का अंदरूनी मसला है। बांग्लादेश के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि म्यांमार ने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में बांग्लादेश पर जो आरोप लगाए हैं, वो बेबुनियाद तथा गलत है। अधिकारी ने आगे कहा कि बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने म्यांमार से यह आग्रह करता है कि वह झूठ और बेबुनियाद बातों को छोड़कर एक सही राजनीतिक इच्छा जताए और अपने देश के नागरिकों (रोहिंग्या) को सुरक्षा और सम्मान के साथ अपना ले। म्यांमार ने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में यह दावा किया था कि बांग्लादेश कॉक्स बाजार रोहिंग्या कैंप में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है परन्तु बांग्लादेश ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। बांग्लादेश ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में हम आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाए हुए हैं। हम अपनी जमीन पर किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते हैं। उल्लेखनीय है कि म्यांमार के मंत्री केटी स्वे ने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में कहा था कि द्विपक्षीय सहयोग से ही म्यांमार और बांग्लादेश के बीच चल रहे हैं प्रत्यर्पण विवाद को हल किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in