श्रीलंका के राष्ट्रपति ने जोई बाइडेन को अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने जोई बाइडेन को अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने जोई बाइडेन को अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई

कोलंबो, 08 नवम्बर (हि.स.)। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जोई बाइडेन को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। राजपक्षे ने ट्वीट कर कहा कि वह भविष्य में उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं ताकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि जोई बाइडेन के पेंसिलवेनिया में जीत के बाद उनके जीत का आंकड़ा 270 को पार कर गया और वह अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए। डेमोक्रेटिक के राष्ट्रपति उम्मीदवार जोई बाइडेन ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को कांटे की टक्कर में मात दी और वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे । व्हाइट हाउस के अपने तीसरे प्रयास में जोई बाइडेन जोकि पिछले चार दशक से सेनेटर और उसके बाद उपराष्ट्रपति हैं, ने 74 मिलियन मत प्राप्त किए जोकि डॉनल्ड ट्रंप के मतों से 4 मिलियन ज्यादा है। पूरी दुनिया के नेताओं ने जोई बाइडेन को बधाई दी। इसी बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी नए राष्ट्रपति जोई बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को उनकी ऐतिहासिक और प्रभावी जीत पर बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in