यूएई में भारतीय युवक ने स्कूल के प्रोजेक्ट को बनाया फैमिली बिजनेस
यूएई में भारतीय युवक ने स्कूल के प्रोजेक्ट को बनाया फैमिली बिजनेस

यूएई में भारतीय युवक ने स्कूल के प्रोजेक्ट को बनाया फैमिली बिजनेस

दुबई, 24 अक्टूबर (हि.स.)। दुबई में भारतीय सुवक ने अपने स्कूल के प्रोजेक्ट को फैमिली बिजनेस में परिवर्तित कर दिया है। छात्र के इस कदम से उसके पिता हैरान हो गए हैं। दुबई में रहनेवाले जेम्स वर्ल्ड एकैडमी के 16 वर्षीय छात्र इशिर वाधवा को अपने दसवीं के प्रोजेक्ट के लिए एक इनोवेटिव प्रोजक्ट जमा कराना था। इशिर रोज देखते थे कि स्क्रू और कील सदियों से प्रयोग किए जा रहे हैं लेकिन यह लोगों के लिए मुश्किल पैदा कर रहे हैं, मसलन दीवारों को नुकसान, आउटसोर्सिंग लेबर, धूल प्रदूषण और ड्रिलिंग के अन्य खतरे। इसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई अविक से बात की, जो अमेरिका की इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं। इसके बाद जो विचार मिले, उससे यह निष्कर्ष निकाला कि स्टील टेप्स और चुम्बकों को एक साथ रखा जाए। दीवारों पर जो टेप लगाया गया उसे अल्फा स्टील टेप कहा जाता है और जिस पर ऑब्जेक्ट को टांगा जाता है उसे बीटा स्टील टेप कहते हैं। नियोडाइमियम चुम्बक पूरी एसेंबली को एक साथ जोड़ता है। परिवार ने इस प्रोडक्ट को क्लैपिट नाम दिया है। यह नाम दो चुम्बकों के एक साथ आने पर होने वाली आवाज को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। इशिर ने पिता सुमेश वाधवा ने बताया कि उन्हें लगा कि यह अविष्कार गेमचेंजेर साबित होगा और इसके लिए उन्होंने अपनी हाई प्रोफाइल नौकरी छोड़ दी और इस प्रोडक्ट को अपना फैमिली बिजनेस बनाने का निर्णय लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in