मॉस्को में किर्गिस और ताजीख समकक्षों से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई बात
मॉस्को में किर्गिस और ताजीख समकक्षों से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई बात

मॉस्को में किर्गिस और ताजीख समकक्षों से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई बात

मॉस्को, 09 सितम्बर (हि.स.)। भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन से इतर बुधवार को रूस की राजधानी मॉस्को में किर्गिस्तान के विदेश मंत्री चिंगिज एदारबेकोव और तजाकिस्तान के विदेशमंत्री सिरोजिद्दीन मुहिरिद्दीन से बात की। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर बातचीत हुई। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि किर्गिस्तान के विदेशमंत्री चिंगिज एदारबेकोव के साथ फलदायी बैठक हुई। साथ ही उन्होंने भारतीयों को लौटने में मदद करने के लिए एदारबेकोव को धन्यवाद भी किया। इस दौरान द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हित पर बातचीत हुई। साथ ही सभी क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने पर सहमति जताई गई। दरअसल, हाल ही में भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय छात्र और व्यापारी किर्गिस्तान से लौटे हैं। एक अन्य ट्वीट में जयशंकर ने कहा कि तजाकिस्तान के विदेशमंत्री सिरोजिद्दीन मुहिरिद्दीन के साथ बैठक हुई इस दौरान क्षेत्रीय और द्वीपक्षीय सहयोग में विकास को लेकर बातचीत हुई। विशेषकर रणनीतिक साझेदारी को लेकर। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार सुबह ही जयशंकर ने ट्वीट कर तजाकिस्तान को 29वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था कि वह अपने सहकर्मी और तजाकिस्तान के विदेशमंत्री सिरोजिद्दीन मुहिरिद्दीन को, सरकार और तजाकिस्तान के निवासियों को उनके 29वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। साथ ही यह भी कहा था कि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी लगातार नई ऊचाइंयों की ओर बढ़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in