माली में स्थित दूतावास में सभी कर्मचारी सुरक्षित, भारतीयों को चौकन्ने रहने की सलाह : राजदूत
माली में स्थित दूतावास में सभी कर्मचारी सुरक्षित, भारतीयों को चौकन्ने रहने की सलाह : राजदूत

माली में स्थित दूतावास में सभी कर्मचारी सुरक्षित, भारतीयों को चौकन्ने रहने की सलाह : राजदूत

नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। माली में भारत के राजदूत अंजनी कुमार सहाय ने बुधवार को कहा है कि माली में स्थित भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। साथ ही भारतीयों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपने घरों को लौट जाएं। साथ ही देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए चौकन्ने रहें। सहाय ने बताया कि आशांति का पहला संकेत मिलते ही हमने सभी कर्मचारियों को कहा कि वह अपने घर लौट जाएं। हम सभी भारतीयों के संपर्क में हैं और उनसे कहा है कि वह चौकन्ने रहें और अपने घरों से बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय सुरक्षित है और किसी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि माली मे विद्रोही सेना ने मंगलवार को माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता और प्रधानमंत्री बूबू सीजे को गिरफ्तार कर लिया। सेना के अधिकारियों ने मंगलवार को सभी सीमाओं को बंद करने और कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद बुधवार को कीता ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री सीजे के नेतृत्व वाली सरकार और नेशनल असेंबली के भंग की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे सत्ता में बने रहने के लिए खून खराबा नहीं चाहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in