भारत रूस के बीच होने वाला समिट रक्षा सहयोग को मजबूत करेगा : भारतीय राजदूत
भारत रूस के बीच होने वाला समिट रक्षा सहयोग को मजबूत करेगा : भारतीय राजदूत

भारत रूस के बीच होने वाला समिट रक्षा सहयोग को मजबूत करेगा : भारतीय राजदूत

नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। रूस में भारत के राजदूत वेंकटेश वर्मा ने सोमवार को कहा कि भारत और रूस के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग दोनों के बीच साझेदारी का प्रमुख क्षेत्र होना और जल्द होने वाले समिट में इसकी घोषणा की जाएगी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्मा ने कहा कि भारत-रूस द्विपक्षीय सम्मेलन में सभी मुद्दों पर बात होगी जैसे राजनीतिक, आर्थिक, व्यापार और ऊर्जा से संबंधित मुद्दे। उन्होंने यह भी कहा कि रक्षा सहयोग साझेदारी का मुख्य स्तंभ होगा। उन्होंने कहा कि हम कुछ बड़ी घोषणाओं की उम्मीद कर रहे हैं जैसे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोग्राम में रूस का सहयोग जिसपर रूस के इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। हम इसके लिए आभारी हैं। इससे पहले राजनयिक ने कहा था कि भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर संघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन के कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं। प्रधानमंत्री के भी इसमें भाग लेने की उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in