भारत ने श्रीलंका के एयर फोर्स की पहली कमीशंड महिला पायलटों को दी बधाई
भारत ने श्रीलंका के एयर फोर्स की पहली कमीशंड महिला पायलटों को दी बधाई

भारत ने श्रीलंका के एयर फोर्स की पहली कमीशंड महिला पायलटों को दी बधाई

कोलंबो, 18 नवम्बर (हि.स.)। भारत ने बुधवार को श्रीलंका की एयर फोर्स ऑफिसर एडीपीएल गुनारथने और आरटी वीरवर्दना को श्रीलंकन एयर फोर्स में पायलट के तौर पर पहली महिला ऑफिसर के रूप में कमीशंड होने पर बधाई दी। कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने यह ट्वीट किया कि यह श्रीलंका और हर जगह की महिलाओं के लिए गर्व की बात है। एडीपीएल गुनारथने और आरटी वीरवर्दना को हम बधाई देते हैं। भारत गौरवान्वित महसूस करता है कि यह दोनों इंडियन एयर फोर्स अकैडमी हैदराबाद की छात्रा थीं। कमिश्निंग 16 नवम्बर को हुई। भारतीय उच्चायोग ने कहा कि महिला अफसरों की कमिश्निंग श्रीलंका और भारत दोनों के लिए गर्व की बात है। दोनों अफसरों को इंडियन एयर फोर्स अकैडमी हैदराबाद के 204वें पायलट कोर्स में जुलाई 2018 से जून 2019 तक प्रशिक्षित किया गया था। भारत और श्रीलंका के द्विपक्षीय सुरक्षा समन्वय में प्रशिक्षण एक मजबूत खंभा है। आधे से भी ज्यादा अन्य देशों के लिए आरक्षित मिलिट्री ट्रेनिंग स्लॉट भारत श्रीलंका को देता है । सालाना 1200 से ज्यादा श्रीलंकन आर्म्ड फोर्सेज के कार्मिकों का प्रशिक्षण भारत में होता है, जिसमें से 250 श्रीलंकन एयर फोर्स के होते हैं । इस सह प्रशिक्षण से दोनों देशों के बीच सौहार्द पैदा होता है जोकि भारत और श्रीलंका के बीच आपसी समन्वय के लिए जमीन तैयार करता है, जिससे हमारी आम सुरक्षा हितों की रक्षा होती है और इससे क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा में सहयोग होता है । हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in