भारत ने मदद स्वरूप म्यांमार को दी रेमडेसिविर दवा
भारत ने मदद स्वरूप म्यांमार को दी रेमडेसिविर दवा

भारत ने मदद स्वरूप म्यांमार को दी रेमडेसिविर दवा

नेपी तॉ, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद स्वरूप पड़ोसी दोस्त म्यांमार को रेमडेसिविर दवाई के 3000 वायल्स दिए। सेना प्रमुख जनरल एमएम नारवणे और विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंग्ला ने सोमवार को स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की को रेमडेसिविर दवाई के 3000 वायल्स सौंपे। भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि भारतीय सेना के प्रमुख और विदेश सचिव ने म्यांमार में भारतीय राजदूत सौरभ कुमार के साथ सू की को सोमवार को नेपी तॉ बुलाया। इस दौरान महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की गई। दरअसल पिछले साल 31 दिसम्बर को सेना प्रमुख का पद संभालने के बाद नरवणे का यह पहला विदेश दौरा है। उल्लेखनीय है कि रेमडेसिविर एक एंटीवायरल दवा है और इसका प्रयोग कोरोना के उपचार में किया जाता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें भी रेमडेसिविर दवा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in