भारत ने नेपाल को दिए चिकित्सकीय उपकरण
भारत ने नेपाल को दिए चिकित्सकीय उपकरण

भारत ने नेपाल को दिए चिकित्सकीय उपकरण

काठमांडू, 05 नवम्बर (हि.स.) । भारत ने गुरुवार को नेपाल के दाे फील्ड अस्पतालों को चिकित्सकीय उपकरण जिसमें एक्स रे मशीन ,कंप्यूटर रेडियोग्राफी सिस्टम, आईसीयू वेंटीलेटर, वीडियो एंडोस्कोपी यूनिट और एनएसथीसिया मशीन उपहार स्वरूप दिए। भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर बताया कि यह सारे उपकरण भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने अपने तीन दिन के यात्रा के दूसरे दिन नेपाल को सौंपा। नेपाल आर्मी की कोविड-19 से लड़ने में मदद करने के लिए अलग से वेंटिलेटर दिए गए हैं। जनरल नरवणे अपने तीन दिन के दौरे पर कल काठमांडू पहुंचे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल प्रभु राम शर्मा, नेपाली आर्मी के सीजीएस और भारतीय दूतावास के अन्य अधिकारी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। गुरुवार को एक समारोह में जनरल नरवणे ने आर्मी पवेलियन के वीर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद वो आर्मी हेड क्वार्टर गए जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात उन्होंने अपने नेपाली समकक्ष के साथ मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा समन्वय पर चर्चा की। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in