भारत-अमेरिका की सामरिक दोस्ती लोकतांत्रिक परंपराओं से सुदृढ़ हुई : पोंपियो
भारत-अमेरिका की सामरिक दोस्ती लोकतांत्रिक परंपराओं से सुदृढ़ हुई : पोंपियो

भारत-अमेरिका की सामरिक दोस्ती लोकतांत्रिक परंपराओं से सुदृढ़ हुई : पोंपियो

लॉस एंजेल्स, 16 अगस्त (हि.स.)। विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना देते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच दोस्ती लोकतांत्रिक परम्पराओं और मूल्यों से और प्रगाढ़ हुई है। पोंपियो ने शुक्रवार को एक संदेश में संयुक्त राज्य अमेरिका की जनता की ओर से भारतीय जनता को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा है कि अमेरिका और भारत के पिछले 73 वर्षों के अंतराल में दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक सामरिक संबंध बेहतर हुए हैं। ये सामरिक संबंध और प्रगाढ़ होते जा रहे हैं। आज भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक सामरिक साझेदारी हैं, जो 21वीं सदी के लिए वैश्विक सुरक्षा और पारस्परिक सहयोग एवं सम्पन्नता के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया है कि अमेरिका और भारत के बीच रक्षा, सीमापार आतंकवाद, व्यापार, ऊर्जा, पर्यावरण, हेल्थ केयर, कृषि, साइंस और प्रोध्योगिकी, शिक्षा, अंतरिक्ष आदि क्षेत्रों में पारस्परिक साझेदारी बढ़ी है। इसी साझेदारी का परिणाम है कि आज दुनिया में भारत और अमेरिका लोकतांत्रिक परंपराओं के बल पर एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर कर सामने आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in