फ्रांसीसी जांचकर्ता बेरुत विस्फोट के सुराग की तलाश करने पहुंचे
फ्रांसीसी जांचकर्ता बेरुत विस्फोट के सुराग की तलाश करने पहुंचे

फ्रांसीसी जांचकर्ता बेरुत विस्फोट के सुराग की तलाश करने पहुंचे

बेरूत , 07 अगस्त (हि.स.)। घातक विस्फोट से साक्ष्य और शवों की खोज के लिए बेरुत में काम शुरू कर दिया गया है, और इस काम में लेबनानी अधिकारियों को आवश्यक मदद पहुंचाने के लिए 22 फ्रांसीसी जांचकर्ताओं की एक विशेष टीम मंगलवार रात यहां पहुंची। लेबनान विस्फोट से जुड़ी अब तक कि जानकारी के आधार पर, फ्रांस के फोरेंसिक पुलिस अधिकारी डोमिनिक अबेनेंटी ने मीडिया के बीच बताया कि वास्तव में यह भयानक विस्फोट "एक दुर्घटना प्रतीत होता है" लेकिन यह सुनिश्चित करके यही कह देना अभी जल्दबाजी होगी। फ्रांसीसी जांचकर्ता लेबनान के अनुरोध पर इस विस्फोट की सही जानकारी सभी के सामने लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, इस विस्फोट में एक फ्रांसीसी व्यक्ति की भी मृत्यु हुई है और कम से कम 40 घायल हो गए हैं । इस जांच में शामिल एरिक बेरोट का कहना है कि जांच करनेवाला क्षेत्र बहुत व्यापक है। इसकी समग्रता से सूक्ष्म जांच करना कोई आसान नहीं है। उनका कहना है कि विस्फोट से बड़े पैमाने पर हुए नुकसान का आंकलन और लेबनान की स्थिति, विस्फोट से पहले देश में राजनीतिक और आर्थिक संकट का उल्लेख करते हुए संपूर्ण आधार पर जांच करना जटिल है। लेकिन सच का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लेबनान में बचाव दल बेरुत विस्फोट के तीन दिन बाद भी लगातार मलबे में लोगों की ढूढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, शायद कुछ लोग अब भी जिंदा मिल जाएं। कुत्तों के साथ फ्रांसीसी और रूसी बचाव दल इस क्षेत्र में खोज कर रहे हैं, और पिछले 24 घंटों में कम से कम तीन और शव बरामद किए गए हैं, जिसके बाद इस विस्फोट से मरने वालों की संख्या 149 हो गई है। उधर, सरकार ने बढ़ती आलोचना के बीच एक जांच शुरू की है, जो इस विस्फोट के पीछे का सही पता लगाएगी। फिलहाल प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बेरूत के बंदरगाह पर वर्ष 2013 में एक शिपमेंट से 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट आया था, जिसे एक गोदाम में रख गया। इसका इस्तेमाल फर्टिलाइजर और बम बनाने में किया जाता है लेकिन इतनी ब़़डी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट को बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के इस तरह छोड़ दिया गया कि जैसे यह कोई सामान्य चीज हो। इस लापरवाही का खामियाजा मंगलवार को भीषण धमाके के रूप में सामने आया है। शुरुआत जांच में आतिशबाजी से गोदाम में आग लगने से धमाका होने का अंदेशा है। लेबनान की राजधानी बेरूत में इस भीषण विस्फोट में करीब पांच हजार घायल हुए हैं । बेरूत में धमाका इतना तीव्र था कि उसकी गूंज 160 किलोमीटर दूर साइप्रस तक सुनाई दी थी। बेरूत के गवर्नर मारवन अबोद ने बताया कि धमाके से करीब आधे शहर को नुकसान पहुंचा है। इस भीषण विस्फोट के चलते शहर को 15 अरब डॉलर (करीब एक लाख दस हजार करोड़ रुपये) तक की क्षति पहुंचने का अनुमान अब तक लगाया गया है। इसके साथ ही तीन लाख लोग बेघर भी हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. निवेदिता शर्मा/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in