फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों हुए कोरोना संक्रमित
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों हुए कोरोना संक्रमित

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों हुए कोरोना संक्रमित

पेरिस, 17 दिसम्बर (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों गुरुवार को कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके कारण अगले हफ्ते तक वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मैंक्रों को कोरोना के कुछ लक्षण थे और इसके बाद टेस्ट कराए जाने पर वह संक्रमित पाए गए हैं। अब वह सभी नियमों का पालन करते हुए 7 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट हो जाएंगे और घर से ही अपना सारा काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि केवल मैक्रों ही ऐसे राष्ट्रपति नहीं है जो कोरोना संक्रमित हुए हैं। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। दरअसल फ्रांस में इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी गई थी लेकिन अभी भी संक्रमण की दर में कोई कमी दर्ज नहीं हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in