पोलैंड के राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित हुए
पोलैंड के राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित हुए

पोलैंड के राष्ट्रपति कोरोना संक्रमित हुए

वारसौ, 24 अक्टूबर (हि.स.)। पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी है। उनके प्रवक्ता ब्लेज स्पाइचाल्सकी ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी देते हुए बताया कि 48 वर्ष के राष्ट्रपति का शुक्रवार को कोरोना टेस्ट किया गया और उनके टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। पोलैंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके कारण देश की स्वास्थ्य प्रणाली के लिए मुश्किल दौर आ गया है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की भी तेजी से मौत हो रही है। सरकार अब ओपन फील्ड अस्पताल बनाने की तैयारी कर रही है। हालांकि उन्हें अभी यह पता नहीं है कि वह इन अस्पतालों के लिए डॉक्टर्स और नर्सों का प्रबंध कहां से करेंगे। पोलैंड की सरकार ने शनिवार को नए प्रतिबंध लगाए हैं। इसके बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कोरोना को जल्द ही नियंत्रित कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in