पीपीपी का मेनिफेस्टो किसी और के कहने पर नहीं बना : बिलावल भुट्टो जरदारी
पीपीपी का मेनिफेस्टो किसी और के कहने पर नहीं बना : बिलावल भुट्टो जरदारी

पीपीपी का मेनिफेस्टो किसी और के कहने पर नहीं बना : बिलावल भुट्टो जरदारी

इस्लामाबाद, 03 नवम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी का मेनिफेस्टो उनकी पार्टी ने स्वयं बनाया है और यह किसी के इशारों पर नहीं बना। गिलगित बालटिस्तान से संबंधित एक कॉर्नर मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक झूठे इंसान हैं जिन्होंने दो साल के शासनकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार की राजनीति की है। उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान ने वादा किया था कि 90 दिन में भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे पर अब वह कह रहे हैं कि उसे खत्म करने का उनके पास कोई बटन नहीं है। हम इस कठपुतली प्रधानमंत्री को लोगों के हकों को छीनने नहीं देंगे । इसी के साथ ही हम उनके भ्रष्टाचार और लूट को लोगों के सामने लाएंगे। जरदारी से जब पूछा गया के इमरान खान ने अचानक से गिलगित बालटिस्तान के क्षेत्र का दौरा कैसे किया जबकि उन्होंने पिछले दो साल में ऐसा नहीं किया इस पर बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि वह पीपीपी के कॉर्नर मीटिंग में लोगों की भीड़ को देखकर डर गए हैं। वह शायद यह नहीं जानते कि गिलगित बालटिस्तान के लोग सम्मानित और निष्ठावान है और कभी भी शहीदों की पार्टी के साथ ही रहेंगे। गिलगित बालटिस्तान के यथास्थिति को बदलने के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच रविवार को इमरान खान ने यह घोषणा की थी कि वह गिलगित बालटिस्तान को अंतरिम प्रांत का दर्जा दे रहे हैं । खान ने गिलगित बालटिस्तान के अपने दौरे के दौरान कहा कि मैं यहां यह घोषणा करने आया हूं कि हमने यह तय किया है की गिलगित बालटिस्तान को अंतरिम प्रांत का दर्जा दिया जाए। उल्लेखनीय है कि गिलगित बालटिस्तान को अलग प्रांत का दर्जा देने के साथ ही पाकिस्तान सरकार ने यह निर्णय किया कि वह तथाकथित गिलगित बालटिस्तान में 15 नवम्बर को विधानसभा का चुनाव करवाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in