पीआईए की फ्लाइट्स पर जारी रहेगा यूरोपीय संघ का प्रतिबंध
पीआईए की फ्लाइट्स पर जारी रहेगा यूरोपीय संघ का प्रतिबंध

पीआईए की फ्लाइट्स पर जारी रहेगा यूरोपीय संघ का प्रतिबंध

इस्लामाबाद, 04 दिसम्बर (हि.स.)। यूरोपीय संघ की ओर से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट्स पर लगाया गया प्रतिबंध जारी रहेगा। लाइसेंसिंग और सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए इस्लामाबाद के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) द्वारा उठाए गए कदमों पर असंतोष व्यक्त करते हुए यूरोपीय संघ ने यह कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पीआईए की ओर से यूरोपियन यूनियन एयर सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) को लिखे गए पत्र पर यूरोपीय संघ ने जवाब दिया है कि सीएए ने लाइसेंसिंग प्रणाली को संशोधित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है, इसलिए यह प्रतिबंध प्रभावी रहेगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि पाकिस्तानी विमानन नियामक संस्था (पाकिस्तान एविएशन रेग्यूलेट्री बॉडी) द्वारा ऑडिट क्लीयर किए जाने के बाद ही प्रतिबंध को हटाया जाएगा। इससे पहले भी यूरोपियन यूनियन एयर सेफ्टी एजेंसी ने जून में पाकिस्तान की उड़ानों पर 6 महीनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। दरअसल पाकिस्तान के एविएशन मिनिस्टर गुलाम सरवार खान ने 262 पायलटों के लाइसेंस को संदिग्ध करार दिया था। इसके बाद प्रतिबंध लगा था। ईएएसए के इस कदम को देखते हुए यूके की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी बरमिंघम, लंदन और मेंचेस्टर के हवाईअड्डों से पीआईए की उड़ानों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in