पाकिस्तानः नेशनल असेंबली से विपक्षी दलों ने किया वाकआउट
पाकिस्तानः नेशनल असेंबली से विपक्षी दलों ने किया वाकआउट

पाकिस्तानः नेशनल असेंबली से विपक्षी दलों ने किया वाकआउट

इस्लामाबाद, 24 अक्टूबर, (हि.स.) । पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने शुक्रवार को नेशनल असेंबली सत्र के दौरान सदन से वाकआउट किया। उनका कहना है कि नेशनल असेंबली के स्पीकर सही ढंग से सदन की कार्यवाही नहीं चला रहे हैं। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दल के सदस्य नवीद कमर ने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेगा, क्योंकि सदन की कार्यवाही सही ढंग से नही चलाई जा रही है । उन्होंने आगे कहा कि सदन देश की जनता का सही ढंग से प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहा है। इसलिए हम सदन से वाकआउट कर रहे हैं। इतना कहकर विपक्ष के सारे सदस्य सदन से बाहर निकल गए। प्रधानमंत्री के संसदीय मामलों के सलाहकार बाबर अवान ने कहा कि जिस तरह विपक्षी दलों ने संसद में बर्ताव किया,विरोध प्रदर्शन किया और स्पीकर के मंच का घेराव किया है, यह सब पूर्ण रुप से संसदीय मर्यादाओं और मानदंडों के खिलाफ है। मीडिया सूत्रों के अनुसार विपक्षी दलों के वॉकआउट और सत्तारूढ़ तहरीक- ए- इंसाफ पार्टी और अन्य संबंधित पार्टियों के सदस्यों की कम हाजिरी की वजह से संसद में कोरम की समस्या हो गई, जिसके परिणाम स्वरूप नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने संसद की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। निचले सदन का यह लगातार तीसरा सत्र है, जिसको कोरम के समस्या की वजह से और विपक्ष के वॉकआउट के कारण रद्द करना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in