पाकिस्तान में ट्रेन से टकराई मिनी बस, 29 तीर्थयात्रियों की मौत, अधिकांश सिख
पाकिस्तान में ट्रेन से टकराई मिनी बस, 29 तीर्थयात्रियों की मौत, अधिकांश सिख

पाकिस्तान में ट्रेन से टकराई मिनी बस, 29 तीर्थयात्रियों की मौत, अधिकांश सिख

नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)।पाकिस्तान में शुक्रवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से अधिकांश सिख समुदाय के हैं। पाकिस्तान के रेल मंत्रालय के मुताबिक यह दुर्घटना लाहौर से करीब 60 किलोमीटिर दूर हुई। कराची से लाहौर के बीच चलने वाली शाह हुसैन एक्सप्रेस शेखूपुरा के पास एक बिना फाटक वाली रेलवे क्रासिंग पर मिनी बस से टकरा गई। इस बस में मुख्य रूप से सिख तीर्थयात्री थे। ये ननकाना साहिब से गुरूदारे का दर्शन कर लौट रहे थे। रेल मंत्रालय ने कहा कि बचाव अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घायलों और मृतकों को नजदीकी अस्पतालों में भेज रहे हैं। इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in