पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को बुलाया
पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को बुलाया

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को बुलाया

नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान ने सोमवार को भारतीय उच्चायोग से एक वरिष्ठ राजनयिक को बुलाया है। एलओसी पर भारतीय बलों द्वारा कथित संघर्ष विराम के उल्लंघन पर मजबूत विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय अधिकारी को बुलाया गया है। विदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान में सोमवार को कहा गया है कि रविवार को निकिआल सेक्टर में अकारण और अंधाधुंध की गई गोलीबारी में तीन बच्चों सहित पांच नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि एलओसी और वर्किंग बाउंड्री के साथ लगती भारतीय सेनाएं तोपखाने (आर्टिलरी), ज्यादा प्रभाव वाले मोर्टार और स्वचलित हथियारों से लगातार ज्यादा आबादी वाले क्षंत्र को लक्ष्या कर हमला कर रहे हैं। साथ ही यह दावा किया गया है कि इस साल संघर्ष विराम उल्लंघन से जुड़ी 1,595 घटनाओं में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 121 अन्य घायल हो गए हैं। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि 2003 के युद्धविराम समझौते का सम्मान करते हुए आभरतीय पक्ष को बुलाया गया था कि वह इस घटना और इस प्रकार की अन्य घटनाओं की जांच करें और एलओसी और वर्किंग बाउंडरी पर शांति बनाए रखें। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in