पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मूसलाधार बारिश, 23 लोगों की मौत
पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मूसलाधार बारिश, 23 लोगों की मौत

पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मूसलाधार बारिश, 23 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 03 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विभिन्न भागों में मूसलाधार बारिश के कारण 23 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल भी हो गए हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रांत के हजारा भाग के उत्तरी भाग में 19 लोगों की मौत हो गी है जबकि मालाकांद भाग के बूनर जिले में 4 अन्य लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा हजारा भाग के मानसेहरा, तोरघर, अपर कोहिस्तान, लोअर कोहिस्तान और कालाई पालास जिलों में कुनहार, साइरेन और इंदस नदी के पानी के कारणबाढ़ आ गई है। काराकोरम हाईवे और कई सड़कें भी ब्लॉक हो गई हैं। कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है और बिजली सप्लाई के माध्यम पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in