नेतनयाहू ने ट्रम्प को इजराइल के साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया कहा
नेतनयाहू ने ट्रम्प को इजराइल के साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया कहा

नेतनयाहू ने ट्रम्प को इजराइल के साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया कहा

तेल अवीव, 16 सितम्बर (हि.स.)। अब्राहम अकॉर्ड को एक ऐतिहासिक शांति समझौता करार देते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने बुधवार को इजरायल के साथ खड़े रहने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को स्पष्ट रूप से धन्यवाद कहा। नेतनयाहू ने ट्वीट किया कि धन्यवाद, राष्ट्रपति ट्रम्प, आपने निर्भीकता से तेहरान के तानाशाह का सामना किया तथा स्पष्ट रूप से इजरायल के साथ खड़े रहे। आपने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शांति का एक यथार्थवादी प्रस्ताव दिया और आपने ऐतिहासिक शांति समझौते की मध्यस्था की जिस पर आद हम हस्ताक्षर कर रहे हैं। नेतनयाहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ व्हाइट हाउस में हुए इजरायल बहरीन यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच शांति समझौते के पृष्ठभूमि के मद्देनजर की। ट्रम्प ने इस समारोह की अध्यक्षता की। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ,बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल ज़यानि तथा यूएई के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद ने साइन किया। इसके बाद ट्रम्प ने अन्य अरब देशों और मुस्लिम देशों को भी यूएई के रास्ते पर चलने को कहा। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुप्रभा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in