दक्षिणी थाइलैंड में तेज बारिश से आई बाढ़ में 13 लोगों की मौत
दक्षिणी थाइलैंड में तेज बारिश से आई बाढ़ में 13 लोगों की मौत

दक्षिणी थाइलैंड में तेज बारिश से आई बाढ़ में 13 लोगों की मौत

बैंकॉक, 05 दिसम्बर (हि.स.)। दक्षिणी थाइलैंड के नखोन सी थम्मारत प्रांत में तेज बारिश के कारण आई बाढ़ में 13 लोगों की मौत हो गई है। डिपार्टमेंट ऑफ डिजास्टर प्रिवेंशन एंड मिटिगेशन की शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी थाइलैंड के नखोन सी थम्मारत प्रांत में तेज बारिश के कारण आई बाढ़ में 13 गांववालों की मौत हो गई है। छह दक्षिणी थाई प्रांतों में पिछले महीने से हो रही तेज बारिश के कारण यह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके कारण 66 जिलों के 2680 गांवों में रहने वाले 321,057 लोग प्रभावित हुए हैं। प्रशासन की ओर से इन्हें राहत कार्य के जरिए मदद की जा रही है। प्रांतों में सूरत थानी, त्रांग, फट्टालुंग, सोंगख्ला, नखोन सी थम्मारत मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in