डुरंड रेखा पर पश्तूनों ने बढ़े हुए कस्टम शुल्क का किया विरोध
डुरंड रेखा पर पश्तूनों ने बढ़े हुए कस्टम शुल्क का किया विरोध

डुरंड रेखा पर पश्तूनों ने बढ़े हुए कस्टम शुल्क का किया विरोध

इस्लामाबाद, 30 सितम्बर, (हि.स.)। पाकिस्तान मे पश्तूनों ने बढ़े हुए कस्टम शुल्क को लेकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ डुरंड रेखा के अंगूर अड्डा क्रॉसिंग पर विरोध प्रदर्शन किया तथा आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार उनका शोषण कर रही है । रिपोर्ट के अनुसार पश्तूनों का विरोध प्रदर्शन खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में 25 सितम्बर से चल रहा है। उनका कहना है कि हमें पाकिस्तान- अफगानिस्तान सीमा पार करने में परेशानी हो रही है। कई दशकों से पश्तून लोग सीमा पर रोजमर्रा के सामान के व्यापार में लगे हैं। बढ़े हुए कस्टम शुल्क के कारण और सीमा पार करने में परेशानी होने पर स्थानीय रोजमर्रा के सामानों की किल्लत हो जाएगी और उनके दाम आसमान छूने लगेंगे। पश्तून सीमा के दोनों ओर रहते हैं और ज्यादातर व्यापारिक गतिविधियों में शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान सरकार पर पश्तूनों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन लोगों को बिजली और इंटरनेट की किल्लत भी झेलनी पड़ रही है, जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी काफी तकलीफ मे गुज़र रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in