जोई बाइडन में दिखती है अमेरिका के उज्ज्वल भविष्य की झलक
जोई बाइडन में दिखती है अमेरिका के उज्ज्वल भविष्य की झलक

जोई बाइडन में दिखती है अमेरिका के उज्ज्वल भविष्य की झलक

डेमोक्रेट नेता जोई बाइडन में दिखती है अमेरिका के उज्जवल भविष्य की झलक ललित मोहन बंसल लॉस एंजेल्स, 21 अगस्त (हि.स)। राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों में धन कुबेर और न्यू यार्क के बरसों महापोर रहे माइक ब्लूमबर्ग, न्यू जर्सी से अश्वेत सिनेटर कोरी बूकर और इंडियाना से युवा मेयर बूटिगेग ने कहा है कि वो जोई बाइडन में अमेरिका के एक उज्जवल भविष्य की झलक देख रहे हैं। जोई ने अपने कार्य को ईमानदारी से निभाया। ब्लूमबर्ग ने ट्रम्प पर तीखे कटाक्ष करते हुए कहा कि ट्रम्प के ख़िलाफ़ मताधिकार का उपयोग इसलिए ज़रूरी है कि वह राष्ट्रपति की ज़िम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं। वह ऐसे व्यक्ति को फिर से व्हाइट हाउस में नहीं देखना चाहेंगे। उन्होंने इस संदर्भ में ट्रम्प की नीतियों मूलत: पर्यावरण, आर्थिक और वित्तीय, रोज़गार, हेल्थ सर्विसेज़ और इमीग्रेशन के मुद्दे पर विफल रहे हैं। अपने ओबामा कार्यकाल में सर्जन जनरल रहे भारतीय मूल के डाक्टर विवेक चंद्रन ने कहा कि कोविड-19 के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने देश को जिस मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है, उसे देख कर दुनिया भर में अमेरिका को शर्मसार होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह एक कुशल नेतृत्वविहीन व्हाइट हाउस का परिणाम है। उन्होंने बाइडन और कमला हैरिस को विजयी बनाने की अपील की। बाइडन से पूर्व 95 वर्षीय सैन्य अधिकारी और रिपब्लिकन एडवर्ड वुड ने कहा कि वह एक रिपब्लिकन होते हुए बाइडन के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि बाइडन एक मात्र ऐसे नेता है जो देश की सुरक्षा और आन बान को संरक्षित करने में सक्षम है। ट्रम्प एक बार फिर बाइडन पर बरसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को बाइडन के उदबोधन से पूर्व उन्हीं के गृह स्थान पेंसेलवेनिया पहुँचे। उन्होंने कहा कि बाइडन ने अपनी एक तिहाई ज़िंदगी इस जगह बिताई है, लेकिन वह यहाँ के कामगरों की समस्याओं से अपरिचित है। उन्होंने कहा कि अच्छा करें, लेकिन लोगों को सच बताने की कोशिश तो करे। उन्होंने कहा कि बाइडन ने पेंसेलवेनिया, यहाँ के कामगारों से मुँह क्यों मोड़ लिया? बाइड़न स्क्रैंटॉन, पेंसेलवेनिया में पैदा हुए और फिर अपने परिवार सहित डेलेवर चले गए थे। तत्पश्चात बाइडन ३६ वर्षों तक एक सिनेटर के रूप में डेलेवर का प्रतिनिधित्व करते रहे। ट्रम्प के सभा स्थल मेरीयोटी बिल्डिंग के बाहर सड़क पर एक बड़ा हुजूम था। इनमें से अनेक लोग फ़ेस मास्क लगाए हुए थे, हालाँकि सामाजिक दूरी का कोई पालन नहीं कर पा रहा था। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में उनके ख़िलाफ़ बेतुके आरोप लगाए जा रहे हैं। बता दें, बाइडन पेंसेलवेनिया में एक सर्वे के आधार पर छह प्रतिशत अंकों से बढ़त ले रहे हैं।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in