जर्मनी कोरोना के गंभीर चरण में : एंजेला मार्केल
जर्मनी कोरोना के गंभीर चरण में : एंजेला मार्केल

जर्मनी कोरोना के गंभीर चरण में : एंजेला मार्केल

बर्लिन, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने कहा है कि जर्मनी कोरोना महामारी के गंभीर चरण से गुजर रहा है। नए संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जर्मनी के संघीय राज्यों के अध्यक्षों से बात करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मार्केल ने कहा कि हम कोरोना महामारी के गंभीर चरण से गुजर रहे हैं। चांसलर ने कहा कि संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक कारणों से वह दूसरे लॉकडाउन को लागू नहीं कर सकते हैं। जर्मनी में लगातार संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। गर्मियों में 100 मामले प्रतिदिन दर्ज हो रहे थे तो अब अक्टूबर में कई हजार मामले प्रतिदिन दर्ज हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जर्मनी में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 5100 नए मामले दर्ज हुए हैं। जर्मनी में 3 लाख 30 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। 9677 लोगों को कोरोना के कारण मौत हो गई है जबकि 2 लाख 80 हजार से अधिक लोग ठीक भी हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in