चीनी सुरक्षाकर्मियों ने हुमला में नेपाली टीम पर दागे आंसू गैस के गोले
चीनी सुरक्षाकर्मियों ने हुमला में नेपाली टीम पर दागे आंसू गैस के गोले

चीनी सुरक्षाकर्मियों ने हुमला में नेपाली टीम पर दागे आंसू गैस के गोले

काठमांडू, 10 अक्टूबर (हि.स.)। चीनी सुरक्षाबलों ने हुमला के नुमखा जिले में नेपाली टीम के सदस्यों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं। ये बॉर्डर पिलर्स की निरानी करने के लिए आए थे। नमखी गांव की नगरपालिका के उपाध्याक्ष पेना लामा ने बताया कि नमखा ग्रामीण नगरपालिका में बॉर्डर पिलर की निगरानी करने आई टीम पर चीनी पक्ष ने आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने बताया कि जब टीम पिलर नम्बर 5, 6, 7 और 8 की निगरानी करके लौट रही थी तो पिलर नम्बर 9 के पास चीन की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए। नेपाली टीम का नेतृत्व नेपाली कांग्रेस के सदस्य जीवन बहादुर शाही कर रहे थे। इस दौरान लामा की आंखों में हल्की चोट भी आई है। उल्लेखनीय है कि नेपाल के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में हुमला जिले में चीन के अतिक्रमण की खबरों का खंडन किया था। मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि चीन की ओर से किया गया निर्माण कार्य चीन की ओर किया जा रहा है, नेपाल की ओर नहीं हो रहा है। दरअसल हुमला के स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि जिले में चीन अतिक्रमण कर रहा है। इसके बाद नेपाल सरकार के निरीक्षण विभाग ने आधिकारिक रिकॉर्ड के आधार पर निरीक्षण किया और पाया कि जिन इमारतों का निर्माण हो रहा है वह नेपाल के इलाके में नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in